Cannes 2025:  रेड कार्पेट पर वॉक करना नहीं है सस्ता, लाखों का खरीदना पड़ता है Ticket...

कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है. फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर वॉक कर चुकी हैं.

कान्स में जाने के लिए टिकट भी खरीदना पड़ता है. जान लीजिए इसका प्राइज.

13 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है. ये 24 मई तक चलने वाला है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस की कान सिटी में हो रहा है. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैशन का जलवा बिखेरने वाले हैं.

कान्स फिल्म फेस्टिवल की सबसे महंगी टिकट 21 लाख रुपये का बिका है. इस बार बालकनी टिकट 1,32,899.22 लाख से लेकर 8,42,311.35 लाख तक का बिका है.

Cannes 2025: कितना लंबा होता है कान्स फिल्म फेस्टिवल का रेड कार्पेट?