Car, Train या फिर Plan...भूकंप आने पर कहां सबसे ज्यादा सेफ रहेगा इंसान

भूकंप अगर तेज हो तो ऐसे में खुदको एक सुरक्षित स्थान पर रखना बहुत जरूरी हो जाता है.

भूकंप अगर तेज हो तो ऐसे में खुदको एक सुरक्षित स्थान पर रखना बहुत जरूरी हो जाता है.

जब भूकंप आता है तो सबसे सुरक्षित जगह कौन सी होती है. चलिए जानते है

आप भूकंप के दौरान कार में है.  तो आप कर से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो सकते हैं.

अगर आपकी ट्रेन किसी पुलिया सुरंग से गुजर रही है. तो फिर ट्रैक टूटने का या पुल गिरने का खतरा रहता है.

हवाई जहाज पृथ्वी की सतह से कई हजार फीट की ऊंचाई पर होता है.

इन सभी चीजों के हिसाब से देखा जाए तो कार, ट्रेन और प्लेन में सबसे ज्यादा सुरक्षित प्लेन होता है.

लेकिन अगर आपका रनवे पर उतरने वाला है. और रनवे क्षतिग्रस्त हो गया है तो फिर तो लैंडिंग में दिक्कत हो सकती है.

Thailand: भूकंप के बावजूद होगा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन, पीएम मोदी का दौरा फाइनल