सावधान: ट्रेन में मिट्टी भरकर फर्जी पावरबैंक बेचते हुए पकड़ा गया शख्स, कीमत 500 रुपये
ट्रेन में अक्सर तमाम तरह का सामान बेचते लोग दिख जाएंगे.
कोई चना, पानी तो कोई ईयरफोन समेत अन्य तरह का सामान बेचता नजर आ जाता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में फर्जी पावर बैंक बेच रहा था
एक यात्री ने उसकी चालाकी को पकड़ लिया और पावर बैंक को खोल दिया
जिसमें एक छोटी से बैटरी लगी थी और मिट्टी भरी हुई थी, जिससे कि उसका वजन बढ़ जाए और ओरिजिनल लगे
उसके पास तमाम ब्रांड के पावर बैंक हैं, जिसकी कीमत महज 500 से 600 रुपये है
Bigg Boss OTT 3: इंफ्लूएंसर्स से लेकर न्यूजमेकर्स तक, शो में ये Contestants आ सकते हैं नजर…
Learn more