ताम्रध्वज साहू के बारे में आप जानते हैं ये बातें ?

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस ने टिकट दी है.

वे वर्तमान में गृह, लोकनिर्माण एवं सहकारिता विभाग के मंत्री हैं.

उनका जन्म 6 अगस्त 1949 को हुआ है.

उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है.

कांग्रेस की राजनीति में आने से पहले वे पउवारा गांव से सरपंच थे.

वे 1998 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए, इसके बाद 2003, 2008, 2018 में भी विधायक निर्वाचित हुए.

2014 में दुर्ग लोकसभा से चुनाव जीतकर सांसद बने.

जोगी सरकार में राज्य शिक्षा एवं जलसंसाधन मंत्री बने थे.

2013 में बेमेतरा विधानसभा से चुनाव हार गए थे.

CG Election Special: जाने रायपुर उत्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा को, जो घुमते है सिर्फ Activa में