बस्तर में सबसे ज्यादा पकड़ी जा रही अवैध शराब व कैश
प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है और कुछ दिनों में दो चरणों में चुनाव है.
मतदाताओं को खुश करने के लिए बड़ी मात्रा में शराब, कैश और साड़ी समेत अन्य सामानों की सप्लाई हो रही है.
इन पर जिम्मेदार अधिकारी लगातार
कार्रवाई भी कर रहे हैं
प्रदेश में अब तक 32 करोड़ 55 लाख रुपए की शराब ज्वैलरी कैश व नशीली चीजें पकड़ी जा चुकी हैं.
इनमें बस्तर में सबसे अधिक 9.94 करोड़ रुपए की चीजें पकड़ी गई है.
अवैध चीजों को पकड़ने के लिए 19 प्रवर्तन एजेंसियां मोर्चे पर है.
अब तक पकड़ा गया ?
Cash- 8,53,41,035
Liquor - 7,29,206
Drugs and Narcotics
24,34,672
Gold & Silver- 1,44,59,566