CGBSE Board Result: ब्लड कैंसर के बाद भी नहीं मानी हार, 10वीं में किया Top
छत्तीसगढ़ में आज दोपहर 3 बजे 10 वीं-12 वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए है
इसमें 10 वीं कांकेर की इशिका बाला ने टॉप किया और 12 वीं में कांकेर के अखिल सेन ने टॉप किया है
वही चौका देने वाली बात यह हा कि,
10 वीं में टॉप करने वाली इस बेटी को ब्लड कैंसर हैं और वे इससे जंग लड़ रही है
कुमारी इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है और इस कारण पिछले सत्र वह वार्षिक परीक्षा दिला नहीं पाई थी इस कारण बहुत मायूस थी
पर बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और इस सत्र में एक साथ दो-दो मैदान पर जंग लड़ी और रिजल्ट के मैदान में तो जंग जीत गई
10th में टॉप करने वाली बेटी को ब्लड कैंसर, लेकिन नहीं मानी हार…
Learn more