Chandigarh Mayor Kuldeep Kumar: जिस निगम में कभी थे सफाई कर्मी, अब बने उसी के मेयर
शहर के नए मेयर कुलदीप कुमार ने वर्ष 2018 में बतौर सफाई कर्मचारी चंडीगढ़ नगर निगम में काम किया.
सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुलदीप कुमार टीटा को शहर का नया मेयर घोषित कर दिया है.
अब वह नगर निगम के ही भवन में मेयर की कुर्सी संभालेंगे.
डड्डूमाजरा के पार्षद कुलदीप उसी निगम में मेयर बने हैं, जहां कभी वह कांट्रैक्ट पर सफाई कर्मचारी थे.
35 सदस्यीय निगम सदन में मेयर चुनाव में कुलदीप को 20 वोट मिले थे.
जबकि भाजपा प्रत्याशी मनोज सोनकर को सांसद के एक वोट सहित 16 वोट मिले थे.
लेकिन पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने कुलदीप को मिले 20 में आठ वोट रद कर भाजपा के सोनकर को जीता हुआ घोषित कर दिया था.
इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया था.
डड्डूमाजरा से दूसरी बार कोई मेयर बना है. इससे पहले भाजपा ने राजेश कालिया मेयर बनाया था. कुलदीप ने भाजपा से राजनीति की शुरुआत की थी.
वह भाजपा के एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. पूर्व मेयर राजेश कालिया के साथ पारिवारिक संबंध रह चुके हैं.
Chandigarh Mayor Election: SC का फैसला, AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार होंगे चंडीगढ़ के नए मेयर
Learn more