कोलकाता में बवाल...आखिर क्यों फूटा लियोनेल मेसी के फैंस का गुस्सा?

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 3 दिन के भारत दौरे पर हैं. उनके दौरे की शुरुआत कोलकाता में हुई

सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के फैंस का जबरदस्त जोश देखने को मिला. लेकिन इस दौरान फैंस ने हंगामा भी किया.

मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस स्टेडियम के ब्रैकिटिंग पर चढ़ने की कोशिश करते नजर आए.

इसके बाद कुछ फैंस भड़क भी गए और उन्होंने स्टेडियम में चेयर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान स्टेडियम में पानी की बोतलें भी फेंकी गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉल्ट लेक स्टेडियम में खराब व्यवस्था के चलते फैंस का गुस्सा फूटा.

वहीं, कुछ फैंस इस बात ये भी नाराज नजर आए कि लियोनेल मेसी जल्दी मैदान से वापस चले गए.

iPhone 18 Pro Vs iPhone 17 Pro: नए मॉडल में हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव