एयरपोर्ट पर मिलेगी सस्ती कॉफी, समोसा का रेट भी कम
मोदी सरकार हवाई अड्डों पर किफायती खानपान की सुविधा के लिए योजना ला रही है.
इसके तहत चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसे आवश्यक पेय पदार्थ सस्ते रेट पर उपलब्ध होंगे.
यह स्कीम दिव्यांग व्यक्तियों को रोजगार भी प्रदान करेगी.
मोदी सरकार ने एयरपोर्ट पर ‘कियोस्क’ लॉन्च करने के लिए योजना को तैयार कर लिया है.
एयरपोर्ट पर कियोस्क के जरिए किफायती कीमतों पर चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसे आवश्यक जलपान मिलेंगे.
कियोस्क अधिकार केवल दिव्यांग महिलाओं और पुरुषों को दिए जाएंगे.
Top 5 Earbuds In 2024: ये हैं टॉप ईयरबड्स, फीचर जबरदस्त कीमत बेहद कम
Learn more