देखिये नीता अंबानी खास लुक...चैंटिली लेस ब्लाउज और पैराइबा नेकलेस

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग में बीती शाम नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी एक साथ पहुंचे.

हमेशा की तरह इस बार भी इवेंट में नीता अंबानी के इंडियन लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें शेयर की है.

हमेशा की तरह इस बार भी उनकी ज्वेलरी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. उन्होंने रेयर पैराइबा का फ्लोरल नेकलेस कैरी किया है.

जिस पर टर्क्वाइज टाइटेनियम लगा हुआ था. हीरों के साथ जड़े इस नेकलेस का डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है.

खूबसूरती में अपनी मामी ऐश्वर्या को टक्कर देती हैं नव्या नवेली नंदा, देखिये फोटोज…