बैक फैट कम करने के लिए अपने रुटीन में शामिल करें ये Exercises…
आजकल लॉन्ग वर्किंग आवर्स के कारण हमारा बैक बॉडी फैट तेजी से बढ़ रहा हैं.
ऐसे में हमारा रोजाना एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है. तो चालिए जानते है बैक फैट कम करने के ये आसान Exercises...
हैंड बिहाइंड नेक पोज-
इस Exercise को डेली करने से पके पीठ और गर्दन पर जमा अत्यधिक फैट कम होने लगेगा
साइकिल क्रंच-
क्रचिंज करें और दोनों पैरों के साथ तालमेल बैठाकर बाजूओं को भी आगे पीछे लेकर जाएं. व्यायाम के दौरान गर्दन को उठाकर रखें.
आर्म सर्कल्स-
इससे बैक फैट बर्न होता और साथ ही बाजूओं की एक्सरसाइज़ होती है.
साइड प्लैंक-
इसे करने के दौरान अपने शरीर को सीधा रखें और हिलाएं नहीं. इस दौरान पेट की मांसपेशियों को ढीला न छोड़ें.
डम्बल स्विंग-
इस एक्सरसाइज़ को रोजाना करने से बैक फैट तेजी से कम होता है
पीठ की बढ़ती चर्बी को कम करेंगे ये एक्सरसाइज, फैट कम करने के लिए अपनी रुटीन में जरूर करें शामिल …
READ MORE
Learn more