छठ के पावन पर्व की शुरुआत  17 NOVEMBER  से हो चुकी है.

चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का लोगों के बीच एक खास महत्व है

छठ पर्व के दौरान व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है

इस व्रत में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है

छठ का व्रत करने वाली महिलाएं नाक तक सिंदूर लगाती हैं, जिसका एक खास महत्व है

मान्यता है कि, छठ पूजा में महिलाएं अपने सुहाग और संतान की मंगल कामना के लिए व्रत रखती है

महिलाएं सज-सवर कर पूजा करती है, सिंदूर लगाती है

मान्यता है कि, नाक तक सिंदूर लगाने से पति की उम्र लंबी होती है.

दिल्ली की यमुना नदी में सफेद झाग के बीच, कैसे होगी छठ पूजा….

WATCH MORE