Chhath Puja History: कब से मनाई जा रही छठ पूजा? जानिये इतिहास

छठ पूजा सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि सूर्य उपासना की सबसे पुरानी और शुद्ध परंपरा मानी जाती है.

इस पूजा की शुरुआत कब और कैसे हुई, इसे लेकर कई रोचक मान्यताएं प्रचलित हैं. चलिए जानते है 

कहते हैं कि त्रेता युग में भगवान राम और माता सीता ने छठ पूजा का व्रत रखा था.

रामायण के अनुसार, रावण पर विजय और 14 वर्ष के वनवास के बाद जब वे अयोध्या लौटे, तो उन्होंने सूर्यदेव को धन्यवाद देने के लिए छठ का व्रत किया था.

छठ पूजा की शुरुआत को लेकर सबसे प्रसिद्ध मान्यता महाभारत काल से जुड़ी है. कहा जाता है कि सूर्यपुत्र कर्ण ने सबसे पहले सूर्यदेव की पूजा की थी.

हर सुबह गंगा तट पर खड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देते थे.

chhath puja: छठ पूजा में नहीं चढ़ाए जाते ये फल? जान लें वजह