पति पर पेट्रोल उड़ेलकर जिंदा जलाया, पत्नी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़
पति पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा लगाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है. इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 9 फरवरी को लैलूंगा पुलिस को सूचना मिली कि लैलूंगा के इंदिरा नगर स्थित एक निर्माणाधीन मकान के अंदर एक व्यक्ति की लाश जली हालत में पड़ी है.
प्रारंभिक पूछताछ में मृतक की शिनाख्त राजू रजक पिता अशर्फी लाल रजक (45) निवासी इंदिरा नगर लैलूंगा के रूप में हुई. पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक कीपत्नी अनिमा एक्का (44 साल) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उसने पति की आग लगाकर हत्या करना स्वीकार की.
लैलूंगा पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त कर हत्या के अपराध में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी महिला अनिमा एक्का ऊर्फ अन्नू ने बताया कि उसका पति राजू एक्का शराब पीकर आए दिन झगड़ा मारपीट, गाली गलौज करता था.
इससे तंग आकर उसने 8 फरवरी की रात को उसने राजू को गांव जाने के बहाने घर से इंदिरा नगर में बन रहे नए मकान में लेकर गई. जहां सोए अवस्था में राजू के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे राजू की मौत हो गई.