Chhattisgarh की सीमा में कभी हुआ करती थी नक्सली, अब बनी मंत्री

छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती तेलंगाना के मुलुग विधानसभा सीट की विधायक सीताक्का अब मंत्री बन गई है.

वे 1980 से 90 के दशक में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के जंगलों में खाक छानती थीं.

1988 के में वे नक्सली कमांडर के पद पर पहुंची.

1990 में आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में उनके भाई और पति की मौत हो गई.

इसके बाद 1994 में उन्होंने सरेंडर किया और फिर वकालत की और अब विधायक बनने के बाद तेलंगाना सरकार में मंत्री बन गई है.