छत्तीसगढ़ में दो विषयों में पूरक परीक्षा की पात्रता, इतने हजार विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
पिछले 3 सालों में कोरोना के चलते अध्ययन और अध्यापन कार्य बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
जिससे विशेषकर सैद्धांतिक विषयों में छात्रों की पकड़ भी कमजोर हुई है.
इसका परिणाम इस साल के नतीजों में भी दिखाई दिए परीक्षा में स्नातक स्तर के बहुत से छात्र फेल हो गए हैं.
जिसको सुधारने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं को दो विषयों में पूरक की पात्रता दे दी है
सरकार के इस फैसले का लाभ 72 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा. जो दो विषयों में फेल हुए हैं.
पहले दो विषयों पर पूरक की पात्रता थी. जिसे बीच में हटा दिया गया था. लेकिन अब छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए सीएम बघेल ने दो विषयों पर पूरक की पात्रता दे दी है
भूपेश सरकार का छात्रहित में एक और बड़ा फैसला : दो विषयों में मिली पूरक की पात्रता