निदान 1100 से सुलझ रही जनता की समस्याएं

 किसी भी समस्या की शिकायत के लिए निदान 1100 हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है। एक जनवरी से 18 अप्रैल 2022 में निदान 1100 पर कुल 10287 शिकायत दर्ज हुई हैं।

इसमें से समयावधि में 7522 निराकरण किया गया है, जबकि समयावधि के बाद 2393 निराकृत किए गए हैं। समयावधि में केवल 226 शिकायतें लंबित थी।

7522 शिकायतों का निराकरण

समयावधि के बाद की 146 शिकायतें लंबित है। इन सभी पर फिलहाल कार्रवाई चल रही है। निदान 1100 में सबसे अधिक 4358 नाला और ड्रेनेज शिकायतें दर्ज

सबसे अधिक नाला और ड्रेनेज की शिकायतें दर्ज

रूटीन कार्ड, नल कनेक्शन और आनलाइन प्रापर्टी टैक्स की एक-एक शिकायतें निदान पर दर्ज की गई है

सबसे कम शिकायतें

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मवेशियों की समस्या, निर्माण कार्यों और वेस्ट मटेरियल, नल कनेक्शन, पेंशन प्रकरण, निगम के लोक कर्म विभाग के विभिन्न् निर्माण कार्य, राशन कार्ड प्रकरण, सड़क-बत्ती कनेक्शन की समस्या, बाथरूम या मूत्रालय की समस्या, पेयजल सप्लाई से संबंधित प्रकरण, निगम से संबंधित अन्य समस्याओं पर कार्रवाई की जाती है.

इन समस्याओं पर की जाती है कार्रवाई

शिकायतकर्ता मोबाइल से 1100 नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. उक्त शिकायत पर पर 24 घंटे के भीतर ही कार्रवाई का प्रविधान है.

ऐसे करे शिकायत

मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना : गौ पालकों को मालामाल बना रही स्कीम, अब तक 541.66 करोड़ रूपए का भुगतानो

WATCH MORE