अंतर्राष्ट्रीय Goal Scoring  में 5वें नंबर पर छेत्री

भारत के लिए सबसे ज्यादा फुटबॉल मैच (115) खेलने वाले छेत्री ने 72 अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं, इनका जन्म सन 1984 को सिकंदराबाद में हुआ था।

क्लब और इंटरनैशनल मैचों को मिलाकर छेत्री ने कुल 388 मैचों में 206 गोल किए हैं।

छेत्री ने अपने करियर में भारतीय राष्ट्रीय टीम के अलावा मोहन बगान, बेंगलुरु एफसी, कंसास सिटी विजार्ड (Kansas City Wizards Sporting Clube de Portugal B के भी लिए खेला है।

साल 2019 में छेत्री को पद्मश्री, 2021 में खेल  रत्न  और 2011 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया

सुनील छेत्री कभी पेशेवर फुटबॉलर नहीं बनना चाहते थे  वह शौकिया तौर पर फुटबॉल खेलते थे ताकि किसी अच्छे कॉलेज में स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन हो जाए

WATCH MORE 

IND vs WI T20: खतरे में Virat Kohli का रिकार्ड