छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है...आइए जानते है आखिर Chhindwara को क्यों कहा जाता है Kamal Nath का किला
छिंदवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मध्य भारत में मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों में से एक है।
यह निर्वाचन क्षेत्र 1951 में अस्तित्व में आया। वर्तमान में यह पूरे छिंदवाड़ा जिले को कवर करता है।
छिंदवाड़ा के अंतर्गत 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
जिनमें जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, परासिया, पांढुर्णा और छिंदवाड़ा विधानसभा सीट शामिल है।
छिंदवाड़ा को पूर्व CM कमलनाथ गढ़ माना जाता हैं।
दरअसल, इस सीट पर 1980 से अब तक 9 बार सांसद का चुनाव जीते हैं और दो बार विधायक भी रह चुके है।
कमलनाथ ने 1980 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता।
इसके बाद वे 1984,1989,1991,1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए।
केवल एक बार साल 1993 के उपचुनाव में सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को पराजित किया था