छोटा राजन-दाऊद इब्राहिम: आखिर कैसे अंडरवर्ल्ड के दो जिगरी डॉन बन गए जानी दुश्मन…

मुंबई में दाऊद और छोटा राजन की तूती बोलने लगी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनको अलग कर दिया.

कहते हैं बाबरी मस्जिद कांड के बाद 1993 में मुंबई बम धमाके हुए. इस कांड में दाऊद का नाम आया,

तो छोटा राजन ने खुद को दाऊद से अलग करके नया गैंग बना लिया और दोनों एक-दूसरे के जानी-दुश्मन बन गए.

इसके बाद दाऊद और छोटा राजन दोनों एक-दूसरे को मारने का प्लान बनाते रहे.

दाऊद ने छोटा राजन पर कई बार जानलेवा हमला करवाया, लेकिन उसकी तकदीर उसे बचाती रही.

साल 2000 में बैंकॉक के एक होटल में दाऊद के लोगों ने छोटा राजन पर हमला किया था. कई राउंड फायरिंग हुई, लेकिन वो बचकर भाग निकला.

कहते हैं उसे बचाने में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का भी हाथ था.

छोटा राजन पर भारत में 65 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है.

दाऊद से हाथ मिलाने के बाद उसके खिलाफ 20 से ज्यादा लोगों की हत्या के मुकदमे दर्ज हैं.

कौन है छोटा राजन, जानिए कैसे हुई दाऊद इब्राहिम से दोस्ती…