Childhood Cancer: 15 साल उम्र होते ही दिखने लगते हैं ये 5 लक्षण, भूलकर भी न करे इग्नोर

कैंसर के मामले काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, आजकल यूथ बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे हैं

ज्यादातर बच्चों में कैंसर तब पकड़ में आता है जब माता-पिता या डॉक्टर कोई असामान्य लक्षण नोटिस करते हैं.

कई बार दूसरी बीमारी का टेस्ट करते समय भी यह अचानक सामने आ जाता है.

लेकिन जिन बच्चों में जेनेटिक जोखिम होता है, उन्हें डॉक्टर जेनेटिक काउंसलिंग या टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं.

अमेरिकन कैंसर सोसाइटी बच्चों में कैंसर के आम लक्षणों में गर्दन, सीने, बगल या पेट में नई गांठ या सूजन शामिल है.

बिना वजह होने वाली बहुत ज्यादा थकान भी एक महत्वपूर्ण शुरुआती संकेत है.