मोबाइल से दूर रहने के लिए बच्चे करेंगे E-उपवास, SDM ने दिलाई शपथ

उपवास का कई तरीका आपने सुना होगा जिसमें चाहे महिलाएं हो या पुरुष, बिना भोजन या अन्न लिए दिन भर खाली पेट रहते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी ई उपवास के बारे में सुना है? नहीं तो हम आपको एक ऐसे उपवास के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

रायसेन एसडीएम सौरभ मिश्रा स्कूलों में पहुंचकर दस हजार से अधिक छात्र, छात्राओं से मिले. जहां उन्होंने मोबाइल के उपयोग को लेकर फायदे और नुकसान बताए.

साथ ही हफ्ते में एक दिन उपयोग न कर ई उपवास करने की शपथ दिलाई.

हर युवा की इस तरफ तेजी से दिलचस्पी बढ़ती जा रही है और मोबाइल का सबसे ज्यादा उपयोग बच्चों, और युवाओं के द्वारा किया जा रहा है. मोबाइल फोन के कारण छात्रों की पढ़ाई- लिखाई बहुत कमजोर हो गई है.

फायदे- मोबाइल में कई ऐसे ऐप हैं जिनसे कनेक्टेड रहने और अपनी बातें शेयर करने का आज यह बहुत बड़ा माध्यम है. चैटिंग और शेयरिंग के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है.  आप अपने दोस्तों से फोटो, वीडियो, म्यूजिक, कॉन्टैक्ट नंबर और अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं.

नुकसान- मोबाइल के उपयोग से मानव शरीर में बहुत सारी बीमारियां हो सकती है. छात्रों में ज्यादा मोबाइल के इस्तेमाल से चिड़चिड़ापन आ रहा है, याददाश्त की कमी होना, भूख न लगना, नींद ना आना, सब मोबाइल की वजह से होता है. इसलिए हमें मोबाइल का कम इस्तेमाल करना चाहिए.