Automatic Gearbox के साथ लॉन्च हुई Citroen C3 Aircross, जानिए कीमत से लेकर खासियत तक सबकुछ
सिट्रॉएन इंडिया ने C3 एयरक्रॉस एसयूवी को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च कर दिया है.
C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक को प्लस, मैक्स और मैक्स (5+2 सीट) के साथ लाया गया है.
इसके प्लस AT वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपये है, मैक्स 5-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.50 लाख रुपये है
और मैक्स 7-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.85 लाख रुपये है. यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
ऑटोमेटिक प्लस मॉडल में 10.2 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, वायरलेस एपल कारप्ले,
Citroen C3 Aircross ऑटोमेटिक के फीचर्स
एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल्स, 4-स्पीकर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, तीसरी रो पर रिमूवेबल सीट्स,
आगे पीछे दोनों तरफ USB चार्जिंग पॉइंट्स, पीछे की तरफ रूफ वेंट्स, दूसरी रो पर बैकरेस्ट
रियर डिफॉगर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और LED डे रनिंग लाइट्स दी गई है.
नया एटी गियरबॉक्स जापानी फर्म आइसिन से प्राप्त 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट है, जो मौजूदा 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है.
पावर आउटपुट 110hp पर अपरिवर्तित रहता है, लेकिन टॉर्क अब 15Nm बढ़कर 205Nm हो गया है.
गियरबॉक्स में मैनुअल मोड की सुविधा है, लेकिन इसमें पैडल शिफ्टर्स नहीं हैं.
हो जाइए तैयार, Vivo X Fold 3 मार्च में 3K डिस्प्ले वाले Vivo Pad 3 के साथ होगा लॉन्च
Learn more