भूपेश सरकार की वाहा-वाही, ऐसे पूरा हुआ मीना और मंगल के सपनों का घर, सीएम का जताया अभार
बेबसी में जिंदगी और रातें कटती थी. रात में सुकून की नींद गायब थी, लेकिन भूपश सरकार की योजनाएं खुशियां लेकर आई. मीना और मंगल की जिंदगी में नया सवेरा लाई, जानिये कैसे मिला इन्हें खुशियों औऱ सपनों का आशियाना
जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में वर्ष 2016-17 से 2022 23 तक कुल 196 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें कुल 195 आवास पूर्ण हो चुके हैं
सूरजपुर में खुशियों का आशियाना
ग्राम पंचायतों में आवास पूर्ण कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ तकनीकी सहायकों के द्वारा एक-एक आवासों का निरीक्षण कर समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु हितग्राहियों से समन्वय स्थापित करते हैं
प्रथम, द्वितीय,तृतीय किस्त जारी
मंगल साय ग्राम पंचायत रघुनाथपुर का मूल निवासी है, जिनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास की स्वीकृति प्रदान की गई, पहाड़ी क्षेत्र में खपरैल का कच्चा मकान है.जिन्हें पक्की छत मिली
मंगल साय को मिली पक्की छत
हाथी प्रभावित क्षेत्र जहां रात्रि के समय सांप बिच्छू का डर बना रहता है.जहां के पक्के मकान का सपना सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2019 में आवास मिला जिसके बाद पूरा परिवार में खुशी है.
हाथी प्रभावित क्षेत्र
सरकार से हमें 120000 की राशि मिला तथा मनरेगा से 90 दिवस का मजदूरी भी मिला. आज हमने अपना पक्का मकान बना लिया है, जिसमें मेरा पूरा परिवार निवास करता है.
भूपेश सरकार को किया धन्यवाद
जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवप्रसाद नगर में वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 133 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें कुल 97 आवास पूर्ण हो चुके हैं.
133 आवासों को मिली स्वीकृति
हितग्राहियों को शत-प्रतिशत राशि जारी किया जा चुका है. शेष 36 आवास प्रगतिरत है.
मीना कुशवाहा को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है. चारों किस्त 120000 एवं मनरेगा से 90 दिवस मजदूरी भुगतान से आवास निर्माण कर प्रधानमंत्री आवास में निवासरत है.
मीना को मिला पक्का मकान
बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता था. मैं आर्थिक रूप से व शारीरिक रुप से कमजोर थी. पक्का मकान होने से मेरी दिनचर्या अच्छी और सुविधाजनक हो गया है.