राजीव गांधी किसान न्याय योजना :
छत्तीसगढ़ के किसानों की बदली
तस्वीर और तकदीर
जानिए भूपेश सरकार की बेहतरीन योजना, जिससे मिला लाखों किसानों को लाभ
छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है.
बंपर धान उत्पादक यह राज्य कृषि प्रधान है
बीते 5 सालों में खेती-किसानी को लेकर
भूपेश सरकार ने कई योजनाएं शुरू की,
सबसे महत्वाकांक्षी योजना
"राजीव गांधी किसान न्याय योजना "
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि 21 मई 2020 को
राजीव गांधी किसान न्याय
योजना की हुई थी शुरुवात
राजीव गांधी किसान न्याय योजना
के साथ समर्थन मूल्य खरीदी के अलावा, 750 रुपए प्रति क्विंटल का अनुदान सीधे किसान के बैंक खाते में
भूपेश सरकार ने किसानों के हित में इस योजना के तरत, धान ख़रीदी का दर 1800 से बढ़ा कर किया था 2500 रुपए क्विंटल
1800 से 2500 रुपए क्विटल
लगभग 22 लाख किसानों से 98 लाख मीट्रिक टन रिकार्ड धान खरीदी
रिकॉर्ड धान खरीदी
इन चार वर्षो में पंजीकृत किसानों की संख्या 16.92 लाख से बढ़कर 26.41 लाख के पार जा पहुंची...
आज ये योजना प्रदेश के धान उत्पादक किसानों के लिए सबसे सशक्त साधन
Read
About
दुग्ध कारोबार से किसानों-पशुपालकों के जीवन में आई समृद्धि, रोजगार के साथ खुले आमदनी के रास्ते
यहाँ पढ़े