शहरी स्लम योजना : 169 नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का नि:शुल्क इलाज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की गई
शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक कुल 41 लाख 57 हजार 878 लोगों का इलाज मेडिकल टीमों द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट में किया गया है, जो स्लम समुदायों के आसपास पहुंचती है
अब तक राज्य के 169 नगरीय निकायों की स्लम बस्तियों में 45 हजार 111 कैम्प लगाकर लोगों की निःशुल्क जांच व उपचार कर दवाईयां दी गई हैं
इस योजना के तहत डॉक्टर्स, पैरामेडिकल टीमों, चिकित्सा उपकरणों और दवाओं से लैस 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट पूरे राज्य के शहरी क्षेत्रों में झुग्गी समुदायों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही हैं
अब तक 9 लाख 75 हजार 255 मरीजों का पैथोलॉजी जांच,35 लाख 25 हजार 895 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाइयां दी जा चुकी हैं
पहला चरण 01 नवंबर 2020 को शुरू हुआ. फिर 31 मार्च 2022 को इन मोबाइल चिकित्सा इकाइयों का पूरे राज्य में विस्तार किया गया. 60 नई मोबाइल चिकित्सा इकाइयों का शुभारंभ किया गया.
शहरी स्लम योजना के लिए हेल्फ लाइन नंबर- 1100
विशेष- 46.23 लाख से ज्यादा लोगों को मिला मुफ्त इलाज, टेंशन मुक्त हुए प्रदेशवासी