CM योगी ने PM मोदी को दिया सोने-चांदी और हीरों से जड़ा ‘राम मंदिर’, जानिये खासियत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को गुलाबी मीनाकारी से बनी राम मंदिर की अनुकृति भेंट की.

यह भेंट काशी की प्राचीन कला, सनातन आस्था और 'वोकल फॉर लोकल' का संगम है.

इस कलाकृति में 2 किलोग्राम चांदी और सोना उपयोग हुआ है. इसमें हीरा भी जड़ा गया है.

इस अनुकृति में 108 पार्ट हैं और 108 दिनों में तैयार किया गया है. निर्माण के दौरान 108 दिनों तक राम धुन का सतत जाप हुआ.

स्वर्ण से निर्मित भगवान राम, कमल और धनुष-बाण की प्रतीकात्मक डिजाइन, चार शिखरों पर जड़े हीरे और भीतर प्रकाश की व्यवस्था, यह सब सनातन परंपरा में 108 के महत्व को जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है.

Sakat Chauth 2026 : गणेश जी और देवरानी जेठानी वाली कथा के बिना अधूरा है चौथ का व्रत, यहां पढ़ें …