सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी कोका कोला ने भारत में पहली बार शराब सेगमेंट में एंट्री की है. कंपनी ने जापानी लिकर और लेमन से बनी Lemon Dou ड्रिंक लॉन्च कर दी है.
Lemon Dou ड्रिंक जापानीज लिकर shochu और lime के कॉन्बिनेशन से बनी है.
कंपनी ने अपना ये नया प्रोडक्ट सिर्फ गोवा और महाराष्ट्र में ही लॉन्च किया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे देशभर के राज्यों में पहुंचाया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने इसे पायलट टेस्टिंग की तरह शुरू किया है.
भारत में इसे एक अलग फैसिलिटी यानी फैक्ट्री में बनाया जाएगा. यह नींबू को निचोड़ कर उसे एल्कोहर और बबल के साथ मिक्स कर के बनाया जाता है.
Lemon Dou ड्रिंक की कीमत की बात की जाए, तो गोवा और महाराष्ट्र में अभी 250ml के कैन की कीमत 230 रुपये है. जापान में यह लो फ्लेवर्ड एल्कोहल लेमन बेवरेज 2018 में लॉन्च हुई थी. मौजूदा वक्त की बात करें तो यह ड्रिंक चीन और फिलीपींस में भी उपलब्ध है.
इंटरनेशनल स्पिरिट एंड वाइन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार भारत का एल्कोहलिक बेवरेज का मार्केट अगले 5 सालों में करीब 64 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.
Grammy Awards 2024: ग्रैमी में एक बार फिर भारत के संगीतकारों का जलवा, इन भारतीयों ने मारी बाजी