आचार संहिता: उल्लंघन होने पर 100 मिनट में पहुंच जाएगी टीम, बनाया गया ये खास App...

चुनाव के समय अगर कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो आम नागरिक भी चुनाव आयोग से शिकायत कर सकता है.

चुनाव में किसी भी तरह के गैर-कानूनी काम को रोकने के लिए आयोग ने cVIGIL नाम का एक ऐप बनाया गया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अगर कोई नेता आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया जाता है

तो उसका फोटो खीचिंए और cVIGIL ऐप पर अपलोड कर दीजिए. शिकायत टेक्स्ट मैसेज के जरिए की जा सकती है.

आप कहां खड़ें हैं ये हम अपने मोबाइल ऐप से जान लेंगे. 100 मिनट के भीतर हम अपनी टीम भेजकर शिकायत का निपटारा कर देंगे.'

cVIGIL अक्टूबर-दिसंबर 2018 में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पहली बार इस्तेमाल किया गया था.

तब से अब तक, नवंबर-दिसंबर 2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव तक cVIGIL के जरिए कुल 1 लाख 71 हजार 745 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं.

इनमें से 1 लाख 27 हजार 567 यानी कि 74 फीसदी शिकायतें सही पाई गई थी.

एंड्रॉयड यूजर यहां से ऐप डाउनलोड करें- : https://apps.apple.com/in/app/cvigil/id1455719541

एपल यूजर यहां से ऐप डाउनलोड करें- https://apps.apple.com/in/app/cvigil/id1455719541