महाशिवरात्रि और महाकुंभ के शाही स्नान का संयोग, जानिये इस दिन क्या करें
26 फरवरी महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा और इसी दिन इसका व्रत भी रखा जाएगा.
वहीं इस बारमहाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज के महाकुंभ में शाही स्नान का विशेष संयोग निर्मित हो रहा है.
इस वजह से महाशिवरात्रि का त्योहार कई गुना अधििक महत्वपूर्ण हो गया है.
महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में नदी में जाकर स्नान करना चाहिए
महाशिवरात्रि पर क्या करें
– फिर शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए. शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाना चाहिए.
– इस दिन पितरों का तर्पण करना चाहिए.
– रात में घी का दिया जलाकर चार प्रहर तक पूजन करना चाहिए.
– पूजा के समय ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् मंत्र का जाप करना चाहिए.
– इस दिन जरुरतमंदों को चावल, दूध, दही, घी, शक्कर आदि का दान करना शुभ माना गया है.
8000 रुपये में बिक रहा ये पत्थर, खरीदने के लोग हो रहे पागल…
Learn more