कांग्रेस स्थापना दिवस आज: जानिये किसके कहने पर महात्मा गांधी कांग्रेस से जुड़े...
देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली कांग्रेस की स्थापना एक अंग्रेज ने की थी.
तब अंग्रेजों के कहने पर ही एक अंग्रेज अफसर एओ ह्यूम ने 28 दिसंबर 1885 को इसका गठन किया
महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका गए थे पर साल 1915 में भारत लौटे तो काफी कुछ बदल चुका था.
स्वदेश आने के बाद अपने राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले के कहने पर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन किया.
साथ ही भारत और भारतीयों को समझने के लिए उन्हीं के कहने पर पूरे देश की यात्रा की.
साल 1917 में उन्होंने भारत में अहिंसा का दामन थामा तो साल 1947 में देश को आजादी मिलने तक जारी रहा.
साल 1901 के कांग्रेस के कलकत्ता में हुए अधिवेशन के दौरान पहली बार महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका में काम करने वाले एक वकील के रूप में कांग्रेस के मंच पर पहुंचे थे.
सिर्फ दो फिल्मों से कमाए 3000 करोड़, भारत के नंबर 1 डायरेक्टर कौन…