कूलर की हवा से कमरे में नहीं होगी उमस, चलाने से पहले Tryकरें ये हैक्स...
गर्मी अधिक होने की वजह से कमरे में उमस होने लगती है
ज्यादा उमस होने की वजह से शरीर चिपचिपा होने लगता है और कमरे में रहने का भी मन नहीं करता
कूलर को या तो आप खिड़की से बाहर की तरफ रखें या दरवाजे के बाहर रखें
अगर कूलर कमरे से बाहर नहीं रख सकते हैं। कूलर में पानी वाला पंप बंद कर दें
केवल कूलर का पंखा ही चलाना होगा। क्योंकि कूलर से निकल रहा पानी ही कमरे में उमस बनाता है
कमरे से उमस खत्म करने के लिए आप कूलर के साथ पंखा जरूर चलाएं और खिड़की खुली रखें
कूलर से कमरे में हो रही उमस कम करने के लिए आप एडजेस्ट फैन भी चला सकते हैं
प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना: गोकर्ण की खूबसूरती देख भूल जाएंगे Goa
Learn more