कुली बना IAS Officer, रेलवे स्टेशन के Free WiFi से की UPSC की तैयारी...

दुनिया के अधिकतर लोग खुद के कामयाब ना होने की वजह जीवन में संसाधनों की कमी को बताते हैं. लेकिन इस बात को गलत साबित किया है केरल के श्रीनाथ ने.

UPSC सबसे कठिन परीक्षा है है जिसे पास करने के लिए हर साल लाखों लोग एक से बढ़ कर एक कोचिंग इंस्टिट्यूट का सहारा लेते हैं लेकिन केरल के श्रीनाथ ने इस कठिन परीक्षा को बिना किसी कोचिंग के ही पास कर लिया है.

UPSC में कामयाबी पाने वाले श्रीनाथ मुन्नार के मूल निवासी हैं जो की एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम किया करते थे. परिवार के इकलौते कमाऊ श्रीनाथ ने साल 2018 में ये फैसला लिया कि वह कड़ी मेहनत कर के कोई बड़ा पद पाएंगे जिससे कि उनकी आय बढ़े और वह अपनी बेटी का भविष्य उज्ज्वल बना सकें.

इसी सोच को लेकर श्रीनाथ ने स्टेशन के फ्री वाई-फाई से अपने स्मार्ट फोन पर पढ़ाई शुरू कर दी थी. वो वहाँ कूली का काम करते और समय मिलते ही ऑनलाइन लेक्चर सुनने लगते. अपनी इस लगन और मेहनत के दम पर श्रीनाथ ने KPSC में सफलता हासिल कर ली.

श्रीनाथ के हाथ पहले 3 प्रयास में असफलता लगी लेकिन वह हिम्मत नहीं हारे और नतीजा ये रहा कि उन्होंने अपने चौथे प्रयास में इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया.

श्रीनाथ ने IAS बन कर उन लाखों छात्रों के लिए एक मिसाल कायम कर दी है जो सोचते हैं कि गरीबी उन्हें आगे नहीं बढ़ने देगी.