देश की GDP ने लगाई लंबी छलांग: तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर वृद्धि, इन सेक्टर्स का रहा योगदान
चालू वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े सरकार ने जारी कर दिया है.
तीसरी तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 8.4 फीसदी है. पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में ये 4.3 फीसदी थी.
इसके अलावा GVA के मोर्चे पर भी सरकार को अच्छी खबर मिली है. सालाना आधार पर GVA 4.8 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी हो गई है.
भारतीय अर्थव्यवस्था की इस तेज रफ्तार को देखते हुए NSO ने अपने दूसरे पूर्वानुमान में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश की ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है.
सरकार द्वारा जीडीपी के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उन्हें विस्तार से देखें तो विनिर्माण क्षेत्र यानी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 11.6 फीसदी की दर से वृद्धि देखने को मिली है.
सरकार द्वारा जीडीपी के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उन्हें विस्तार से देखें तो विनिर्माण क्षेत्र यानी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 11.6 फीसदी की दर से वृद्धि देखने को मिली है.