Covid 19 new cases: दिल्ली में 104 केस, देश के 16 राज्यों में फैला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट...
भारत में कोरोना वायरस के केस फिर बढ़ने लगे हैं. सबसे ज्यादा मामले केरल से आए हैं. वहीं दिल्ली में 104 एक्टिव केस हैं.
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़े के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामले 1009 पहुंच गए हैं, जिसमें से 752 मामलों की पुष्टि हाल ही में हुई है.
कोविड-19 के ताजा मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा नए केस केरल में मिले हैं. यहां सबसे अधिक 430 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं.
ताजा आंकड़े के मुताबिक केरल में केस बढ़ गए हैं. इसके साथ ही 7 मौतों की पुष्टि भी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से की गई है. महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104, गुजरात में 83, तमिलनाडु में 69, कर्नाटक में 47 सक्रिय मामले हैं. उत्तर प्रदेश में 15, राजस्थान में 13, पश्चिम बंगाल में 12, पांडिचेरी में 9, हरियाणा में 9, आंध्र प्रदेश में 4, मध्य प्रदेश में 2, छत्तीसगढ़ में 1, गोवा में 1, तेलंगाना में 1 सक्रिय मामला मिला है.
भारत में कुल एक्टिव केस 1009 हो गए हैं. कुछ राज्यों जैसे अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि में फिलहाल कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं हुआ है.
IPL Orange & Purple Cap: ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ से बाहर हुए 16 खिलाड़ी