बला की खूबसूरत है क्रिकेटर युवराज सिंह की सौतली बहन, भाई की तरह ही है शानदार प्लेयर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की पत्नी और बच्चों के बारे में तो हम सभी जानते हैं
लेकिन क्या आपको उनकी सौतेली बहन का मालूम है? चलिए जानते है...
युवराज सिंह की एक बहन है भी जो टेनिस प्लेयर है, वह अक्सर अपने लग्जरी लाइफस्टाइल और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं।
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने 2 शादियां की थीं, युवराज की मां शबनम से तलाक लेने के बाद उन्होंने पंजाबी एक्ट्रेस नीना बुंदेल से शादी की थी
नीना के 1 बेटा और 1 बेटी है, अमरजोत कौर उन्हीं की बेटी हैं और रिश्ते में युवराज की सौतेली बहन लगती हैं
कौन हैं अमरजोत कौर?
अमरजोत कौर एक पिकलबॉल प्लेयर हैं और काफी जबरदस्त तरीके से अपना खेल खेलती हैं.
वो युवराज सिंह की सगी नहीं बल्कि सौतेली बहन है,जिनको एमी बुंदेल के नाम से जाना जाता है.
वहीं एमी का सेलेक्शन एशिया पैसिक पैडल कप 2025 के लिए हुआ है.
एमी और युवराज सिंह की उम्र में करीब 21 साल का अंतर है और उनका जन्म 24 अगस्त 2002 में हुआ था.
Labubu Doll: डॉल से कंपनी के मालिक ने कमा डाले करोड़ों रुपये, जानिये नेटवर्थ…
Learn more