Sambhavna Seth & Avinash Dwivedi: 44 साल की एक्ट्रेस का लुक छाया, साड़ी पहन दिखाए संस्कार

कभी भोजपुरी इंडस्ट्री से नाम कमाया तो कभी 'बिग बॉस 2' में जलवा दिखाया.

और, फिर 7 साल छोटे लड़के से शादी कर ली, 44 साल की यह एक्ट्रेस कोई और नहीं संभावना सेठ हैं.

जो गणेश चतुर्थी की फोटोज में साड़ी पहनकर सबसे सुंदर नजर आ रही हैं.

संभावना के पति का नाम अविनाश द्विवेदी है, जो उनसे 7 साल छोटे हैं और एक्टर- राइटर हैं

गणेश चतुर्थी के मौके पर साड़ी पहनकर संभावना अपने पति संग बप्पा की पूजा- अर्चना करती दिख रही हैं.

साड़ी में संभावना की खूबसूरती देखकर कोई भी नहीं कहेगा कि वो 44 साल की हैं.

सिल्क की साड़ी उनके लुक को रॉयल तो बना रही रही है, साथ ही आउटफिट का मरून कलर उनपर काफी जच रहा था.

साड़ी के साथ मंगलसूत्र और सिंदूर लगाना भी वो नहीं भूलीं और, संस्कारी अंदाज से सबका दिल जीत ले गईं.

Labubu Doll: डॉल से कंपनी के मालिक ने कमा डाले करोड़ों रुपये, जानिये नेटवर्थ…