CT 2025: 2 मैच में 3 शतक ठोक चुके हैं न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड की टीम तूफान मेल बनी हुई

दो मैचों में 3 बल्लेबाज सेंचुरी ठोक चुके हैं

इससे पहले 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा चुकी है, लेकिन सिर्फ 3 ही शतक कीवी खिलाड़ियों ने जड़े थे

पाकिस्तान और दुबई में जारी चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैचों में ही तीन शतक न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जड़ने में सफल रहे हैं

साल 2000, 2005 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में एक-एक शतक न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जड़ा था

2000 में क्रिस कैरन्स, 2004 में नैथन एस्ले और 2017 में केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शतकीय पारी खेली थी

जबकि 2025 के पहले ही मैच में दो शतक कीवी बल्लेबाजों ने जड़े, जिनमें टॉम लैथम और विल यंग का नाम शामिल था

IPL 2025: CSK ने टीम में अचानक कराई इस दिग्गज की एंट्री