Cyclone Michaung:  बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया चक्रवाती तूफान, इन राज्यों को खतरा

बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवाती तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) का खतरा मंडरा रहा है.

तूफान के तमिलनाडु-ओड‍िशा की ओर बढ़ने की संभावना है, साथ ही दोनों राज्‍यों में भारी बार‍िश हो सकती है.

चक्रवात हामून पिछले महीने 21 अक्टूबर को पूर्वोत्तर मॉनसून की शुरुआत के बाद बंगाल की खाड़ी में बना और बांग्लादेश की ओर बढ़ गया.

इसी महीने चक्रवात मिथिली ने भी बांग्लादेश तट पर दस्तक दी थी.

चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’का ज्यादा असर तमिलनाडु में दिआई देगा, यहां तेज बारिश की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात आमतौर पर अप्रैल और दिसंबर के बीच आते हैं.

मई में चक्रवाती परिस्थितियों में प्री-मॉनसून उछाल देखा जाता है, जबकि नवंबर में मॉनसून के बाद चरम का अनुभव होता है.

मियां-बीवी की फ्लाईट में हुई जमकर फाइटिंग… करवाई इमरजेंसी लेंडिंग

READ MORE