Dalai Lama: कौन होगा दलाई लामा का 15वां उत्तराधिकारी, हो गया खुलासा...
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो जल्द ही 90 वर्ष के हो जाएंगे.
उनकी उम्र की वजह से उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है.
अभी 14वें दलाई लामा हैं जो कि उत्तराधिकारी के रूप में 15वें दलाई लामा को चुनेंगे. दलाई लामा को चुनने की यह परंपरा करीब 600 सालों से चल रही है.
उत्तराधिकारी का चयन तिब्बती बौध्द परंपराओं के मुताबिक ही होगा. इसमें चीन की भूमिका नहीं होगी.
दलाई लामा ने गादेन फोडरंग ट्रस्ट को उत्तराधिकारी के चयन की जिम्मेदारी सौंपी है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दलाई लामा संस्थान भविष्य में भी चलता रहेगा. उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में 2011 में किए गए वादे का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि 24 सितंबर 2011 को एक बैठक में यह मुद्दा उठाया था कि संस्था को आगे जारी रखना चाहिए.
कहां हैं देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा, जो कभी थे हर भारतीय के हीरो
Learn more