दंगल की छोटी गीता: कई सालों पहले छोड़ दी थी इंडस्ट्री, अब गुपचुप रचा ली है शादी...

फिल्म दंगल में छोटी गीता का रोल निभीने वाली एक्ट्रेस इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चो में हैं.

एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जानकारी दी है.

जायरा वसीम ने 16 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर कि शुरूआत की थी.

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में जायरा ने छोटी गीता फोगाट का रोल किया था.

इसके बाद जायरा आमिर कि फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में भी नजर आई हैं.

आमिर खान के अलावा जायरा ने फिल्म ‘द स्काय इज पिंक’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ भी काम किया है.

जायरा के फिल्मी करियर की बात करें तो उनका करियर बहुत लंबा नहीं रहा.

इन दिनों जायरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने शादी करके अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की हैं.