लोकसभा चुनाव 2024: पार्षद तक का चुनाव नहीं लड़ा, बीजेपी ने बना दिया लोकसभा प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 195 नाम हैं.
195 में एमपी की 29 सीटों में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों के भी नाम हैं. इसमें एक नाम नर्मदापुरम सीट से किसान नेता दर्शन सिंह चौधरी का है.
दर्शन सिंह चौधरी किरार धाकड़ समाज से आते हैं. उन्हें पूर्व सीएम शिवराज सिंह का करीबी माना जाता है. चौधरी ने 5 विषयों में स्नातकोत्तर किया है, जिसमें उन्हें दर्शन शास्त्र में गोल्ड मेडल भी मिला है.
दर्शनसिंह चौधरी ने किसानों के हितों के लिए काम करने के लिए सरकारी नौकरी छोड़ दी थी. 1998 से कुछ साल पीपरपानी के हाईस्कूल में वर्ग 2 के शिक्षाकर्मी रहे. समाजसेवा के लिए इन्होंने नौकरी छोड़ दी. RSS से जुड़े.
2017 में भाजपा ने इन्हें किसान मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया. वहीं जनवरी 2021 में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी.
दर्शन सिंह ने कहा कि BJP ऐसी पार्टी है जो जमीनी कार्यकर्ता को भी मौका देती है. मैंने कभी पार्षद तक का चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन मुझे सांसद के लिए उपयुक्त समझा है.
उन्होंने कहा- अभी तक किसानों के लिए काम किया है. अब किसानों के साथ लोकसभा सीट के सभी लोगों के लिए काम करूंगा.