Dattajirao Gaekwad :
भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का निधन, जानिये इनके नाम दर्ज है कितने रिकार्ड
भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर और पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मंगलवार को निधन हो गया.
वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय कोच अंशुमान गायकवाड़ के पिता थे. वह 95 वर्ष के थे.
उन्होंने 1959 में इंग्लैंड दौरे पर राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की थी.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1952 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया
और उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 1961 में चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ था.
गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी में 1947 से 1961 तक बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया.
गायकवाड़ ने ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36.40 की औसत से 5788 रन बनाए, जिसमें 17 शतक शामिल थे.
उनका सर्वोच्च स्कोर 1959-60 सत्र में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 249 रन था.
वह 2016 में भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर बने थे.
T20I के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने जड़े है सबसे ज्यादा शतक, देखें लिस्ट
Learn more