DC vs MI: मैच में अंपायर ने चेक किया हार्दिक पांड्या का बैट? जानिए वजह

हार्दिक पांड्या दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब बल्लेबाजी करने आए तब अंपायर ने एक खास चीज से उनके बैट की जांच की.

अंपायर द्वारा बैट चेक करने के बाद ही हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर सके. 

अंपायर ने जांच की कि उनके बैट का आकार आईपीएल के नियमों के अनुसार है या नहीं. 

अगर ऐसा नहीं होता तो उनके लिए मुसीबत खड़ी हो जाती. 

नियमों के अनुसार बैट की चौड़ाई 4.25 इंच (या 10.8 सेंटीमीटर) से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

किनारा 1.56 इंच (या 4.0 सेंटीमीटर) और गहराई 2.64 इंच (6.7 सेंटीमीटर) तक होनी चाहिए. 

अंपायर एक औजार में से बैट को होकर गुजारकर जांचते हैं कि बैट इन निर्देशों के अनुसार है या नहीं.

भारत का सबसे डरावना रेलवे स्टेशन, जहां हुई थी लड़की की मौत…