देख रहा है बिनोद...! बोर्ड परीक्षा में शिक्षक ही करवा रहे नकल
ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया...ये लाइन एमपी के MP Board 5th-8th Exam में सटीक बैठती है.
एमपी में 5वीं-8वीं की परीक्षा जारी है. प्रदेश के कई जिलों से शिक्षकों द्वारा ही नकल कराएं जाने की कई खबर सामने आ चुकी हैं.
इसी बीच राजगढ़ तहसील के बगा गांव में आठवीं कक्षा के पेपर में खुद शिक्षक ही बच्चों को नकल करवाते हुए नजर आए.
कल गांव में आठवीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर था, जहां सवालों के जवाब खुद टीचर
ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्चों को बता रहे थे.
मैहर जिले के अमरपाटन विकासखंड में भी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा में टीचरों द्वारा सामूहिक नकल कारते एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बीते रोज सीहोर के इछावर तहसील के सरकारी स्कूल खामखेड़ा में अतिथि शिक्षक ने स्कूल के प्रिंसिपल एवं अन्य शिक्षकों पर परीक्षा में नकल कराने एवं फर्जी छात्र बैठाने के आरोप लगाए थे.