Delhi Terror Blast: धमाके का कौन है असली मास्टरमाइंड? सामने आया हैंडलर का नाम

दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले और जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद-सहारनपुर मॉड्यूल की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं.

दिल्ली धमाके की जांच में मास्टरमाइंड अबू उकासा (कोड नेम) का नाम सामने आया है.

जिस हुंडई i20 कार में ब्लास्ट हुआ उसे चलाने वाला मोहम्मद उमर तुर्किए की राजधानी अंकारा में उकासा के संपर्क में था.

उकासा मोहम्मद उमर और मुजम्मिल शकील का हैंडलर बताया जा रहा है.

सुरक्षा एजेंसियों को शक ना हो इसलिए डॉक्टर मुजम्मिल ने कबूला कि उसने साल 2022 में हैंडलर से मिलने के लिए तुर्किए को चुना था.

यहां मुजम्मिल और उमर का ब्रेनवॉश किया गया. अबू उकासा जैश-ए-मोहम्मद का एक कमांडर है और मसूद अजहर के करीबी रिश्तेदारों में से एक है.

Bihar Election: बैलेट पेपर से ही क्यों शुरू की जाती है वोटों की काउंटिंग, क्या है इसकी वजह?