देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह 5 से 6 बजे रुक रुककर बारिश का सिलसिला जारी है.

IGI एयरपोर्ट, एम्स, डीएनडी, नोएडा, वसंत कुंज, द्वारका सहित कई इलाकों में कुछ देर पहले से फिर बारिश जारी है.

बारिश की वजह से तापमान में भी कमी आई है. बूंदाबांदी की वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है.

IMD ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

IMD के मुताबिक शनिवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्के से मध्यम स्तर पर गरज के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं.

बकौल IMD, 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल सकती है. आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग की मानें तो आज नई दिल्ली में आसमान में बादलों का डेरा रहगा और गरज के साथ हल्की स मध्यम बारिश जारी रह सकती है.