डिजाइनर से जादूगर बनी Urfi Javed, तितलियां उड़ाती आई नजर…

अपने अतरंगी फेशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली Urfi Javed एक बार फिर सुर्खियों में है.

अक्सर छोटे कपड़ो में नजर आने वालीं उर्फी इस बार पूरे कपड़ों में दिखी हैं.

पूरे कपड़ें में अदाकारा ने रेड कारपेट पर अपना जादू भी दिखाया है.

उर्फी जावेद की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो पैपराजी से कह रही हैं कि आपको मैजिक देखना है

इसके बाद उर्फी एक ताली बजाती है और उनकी ड्रेस से तितलियां और फूल उड़ते नजर आते हैं

यूजर को उर्फी जावेद (Urfi Javed) का ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

Pratibha Ranta: ‘लापता लेडीज’ की दुल्हन का शिमला से मुंबई तक का सफर…