धोनी-पंत की टीमों को लगा झटका, IPL से बाहर हुए 7 स्टार खिलाड़ी ...

22 मार्च से IPL 2024 के आगाज होने वाला है. खेल से पहले ही मेगा लीग से कई स्टार खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी और ऋषभ पंत की टीमों के प्लेयर्स भी शामिल हैं.

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज Mohammed Shami आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट का शिकार हो गए थे. जिसके चलते उन्होंने सर्जरी कराई थी और अब लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके हैं.

दिल्ली कैपिटल्स में एक तरफ कप्तान ऋषभ पंत की वापसी हुई, तो दूसरी तरफ स्टार बल्लेबाज Harry Brook पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. दिल्ली ने ब्रूक पर 4 करोड़ रुपए खर्च किए थे. अभी तक टीम ने ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.

केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को भी बड़ा झटका लगा है. स्टार गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस लिया. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के कहने पर वुड ने टी20 वर्ल्ड कप को तरजीह दी और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर आईपीएल को दरकिनार किया है.

भारतीय टीम के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को फिर किस्मत की मार पड़ी है. पिछले सीजन में चोट के चलते कृष्णा बाहर हो गए थे. रणजी के दौरान वे चोट का शिकार हो गए. जिसके चलते वे अब आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं. 

केकेआर की टीम को भी डबल झटका लगा है. इंग्लैंड के दो प्लेयर जेसन राय और गस एटकिंसन ने अपना नाम वापस ले लिया हैं. जेसन राय ने निजी कारणों के चलते फैसला किया जबकि एटकिंसन ने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत यह फैसला किया है.

इन टीमों के अलावा एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स भी लपेटे में आ चुकी है. स्टार बल्लेबाज कॉनवे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. कॉनवे अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं. उनके स्थान पर आने वाले खिलाड़ी का नाम अभी सामने नहीं आया है.

गुजरात के स्टार खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने भी टीम की टेंशन बढ़ा दी है. वे शुरुआती 1 या 2 मुकाबलों से बाहर रहेंगे. इसके अलावा सूर्या ने भी मुंबई को झटका दिया है. उनकी हाल ही में सर्जरी में हुई थी, लेकिन अभी तक वे पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं.

Pet Lovers हैं ये बड़े बॉलीवुड स्टार्स, हजारों रुपए करते हैं खर्च ...