धोनी का वो वनडे रिकॉर्ड, जिसे 19 सालों में नहीं तोड़ पाया कोई भी बल्लेबाज़
पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान धोनी के द्वारा एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया गया है
जो साल 2005 से अब तक कोई भी बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाया है.
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2005 में बतौर विकेटकीपर श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंदों का सामना करते हुए 183 रनों की पारी खेली
इस दौरान 15 चौके और 10 छक्के लगाए थे.
ये पारी न केवल उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक मानी जाती है
बल्कि यह आज भी एकदिवसीय क्रिकेट में किसी विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
इस पारी ने भारत को श्रीलंका के खिलाफ 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की, जिसे भारत ने 46.1 ओवर में हासिल कर लिया था